Posts

Showing posts from April 28, 2020

Show featured post

Super Corridor Indore

Image
www.idasupercorridor.com सुपर कॉरिडोर, फिन-आईटेक बनकर देगा एक लाख लोगों को रोजगार फाइनेंशियल सिटी के साथ 1 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य,  होगी नई ब्रांडिंग इंदौर.  इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) सुपर कॉरिडोर को फिन-आईटेक सिटी के रूप में डेवलप करेगा। आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए कॉरिडोर का समग्र प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसमें फाइनेंशियल सिटी के साथ पांच साल में 1 लाख रोजगार सृजन करने का लक्ष्य रखा है। आईडीए का मानना है, सुपर कॉरिडोर देश का पहला एेसा विकसित क्षेत्र है, जो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2016 में प्रदेश सरकार पीथमपुर में स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी का प्रोजेक्ट लाने के साथ इंदौर का नया भविष्य गढऩे जा रही है। आईडीए ने सुपर कॉरिडोर को फाइनेंशियल-आईटी-एजुकेशन-मेडिकल हब बनाने की दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है। इन प्रोजेक्ट्स के आकार लेने के साथ ही कॉरिडोर के आसपास आवासीय-व्यावसायिक विकास भी तेजी से होगा। हाल में कलेक्टर पी. नरहरि, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी और सीईओ राकेश

Popular posts

Tcs Campus Super Corridor indore

Ida Scheme no, 166, 169/b Super Corridor indore

Property Seller Super Corridor indore