- आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने संभागायुक्त और आईडीए के अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी को शुक्रवार को प्राधिकरण सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। संभागायुक्त ने कहा आईडीए अपनी योजनाअों में तेजी लाए और पूर्ण योजनाओं को नगर निगम को सौंप दे।
स्कीम 151, 169 बी, 139 और 166 को व्यावसायिक परिसर के रूप में कर रहे विकसित, लेने लगे जमीन आईडीए की कई योजनाएं सुपर कॉरिडोर पर प्रस्तावित हैं। इनमें स्कीम 151, 169 बी, 139 और 166 हैं। इन्हें व्यावसायिक परिसर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन परिसरों के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। जहां पर जमीन मिल गई है, वहां पर सीसी रोड, पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम, विद्युत प्रदाय का काम शुरू कर दिया है। आईडीए की योजना में पश्चिमी रिंग रोड, एयरपोर्ट के पास नया आवासीय परिसर, एबी रोड बायपास, उज्जैन रोड और अहमदाबाद नेशनल हाईवे को जोड़ना शामिल है।
एमआर 3 और एमआर 5 बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा : प्राधिकरण अब एबी रोड से बायपास तक एमआर 3 और वीआईपी रोड से सुपर कॉरिडोर तक एमआर 5 भी बनाएगा। इन दोनों का प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया है। अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव है। विजय नगर में भी प्राधिकरण द्वारा एक बस टर्मिनल बनाया जाएगा। वहीं, इंदौर जिले में स्कीम 151 कुल 355 हेक्टेयर, स्कीम 169 बी कुल 197 हेक्टेयर, स्कीम 169 ए कुल 150 हेक्टेयर, स्कीम 139 कुल 139 हेक्टेयर का काम प्रगति पर है। स्कीम 170 कुल 13 हेक्टेयर का स्पोर्ट्स कॉॅम्प्लेक्स प्रस्तावित है। इस दौरान कार्यपालन यंत्री एसएस राठौर, अनिल महाजन, आरके सिंह, अनिल शुक्ला, बीएम गुप्ता, राजेंद्र पोरवाल, अनिल चुघ
Comments
Post a Comment